खड़ी फसल के बीच से ट्रैक्टर निकाला, मना करने पर दो भाइयों पर पाइप और कुल्हाड़ी से हमला

एक को पैर में तो दूसरे को अंगुली में लगाने पड़े टांके

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागदा तहसील के ग्राम अलसी बालाजी में खेत में खड़ी फसल के बीच से ट्रैक्टर निकालने की बात पर विवाद हो गया जिसमें दो भाइयों पर पांच लोगों ने मिलकर पाइप और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों घायलों को तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां एक को पैर में तो दूसरे को अंगुली में तीन-तीन टांके लगाने पड़े। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

घायलों के नाम राकेश पिता बापूसिंह गुर्जर और उसका भाई अर्जुन गुर्जर है। राकेश ने बताया कि गुरुवार दोपहर वह खेत में काम कर रहे थे। तभी पास के खेत में मौजूद जीवन, नृसिंह, रोहित, राजू और राहुल ने उनके सोयाबीन की खड़ी फसल के ऊपर से दो बार ट्रैक्टर निकाला। जब राकेश और अर्जुन ने ऐसा करने से रोका तो पांचों ने मिलकर पाइप और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे राकेश और अर्जुन घायल हो गए। उन्हें परिजन तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां राकेश के पैर और अर्जुन को हाथ की अंगुली में तीन-तीन टांके लगाना पड़े। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।

खेत पर चारा लेने जा रहे युवक पर धारिए से हमला, सिर में गंभीर चोट

पड़ोसी के परिवार ने किया हमला, पुराना विवाद चला आ रहा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम करोहन में बाइक धीरे चलाने का बोलना पड़ोसियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बुधवार सुबह खेत पर चारा लेने जा रहे युवक पर धारिए से हमला कर दिया जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायल का नाम मेहरबान पिता मोतीलाल चौधरी (27) निवासी ग्राम करोहन है। उसके बड़े भाई भारत चौधरी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रमेश पिता माधुजी, उसकी पत्नी श्यामूबाई और उनके बेटे दिलीप से उनका पुराना विवाद है। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे मेहरबान अपने खेत पर बाइक से चारा लेने जा रहा था तभी पड़ोसी भी बाइक से वहां से तेज रफ्तार में निकल रहे थे। नहर के पास पहुंचने पर मेहरबान ने उन्हें बाइक धीरे चलाने को कहा तो वह विवाद करने लगे। झगड़ा बढ़ा तो रमेश और दिलीप ने मेहरबान को पकड़ लिया और श्यामूबाई ने सिर पर धारिए से हमला कर दिया जिससे मेहरबान लहूलुहान होकर वही गिर गया। इसके बाद घायल को तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए हैं।

Related Articles

close