राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में उज्जैन का दबदबा, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

शोध पत्र प्रस्तुति में शीर्ष पर रहे उज्जैन के 2 प्रतिभागी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन 2024 का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में हुआ। इसमें उज्जैन के योग गुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में चयनित 21 शोधार्थियों के दल ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर आरोग्य योग संकल्प केंद्र उज्जैन के राष्ट्रीय योग खिलाड़ी शुभम शर्मा एवं वृत्तिका जोशी (जलता दीपक कपाल पर रखकर) ने योग के विभिन्न हठ आसनों का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने भाषण के दौरान योग गुरु डॉ. त्रिपाठी द्वारा योग क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम केदौरान कवि, साहित्यकार तथा शिक्षाविद् डॉ. संतोष चौबे को आचार्य प्रफुल्लचंद्र रे विज्ञान संवर्धन सम्मान से सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन में 30 समानांतर सत्रों में विज्ञान एवं तकनीक पर 300 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सांची विवि के रिसर्च स्कॉलर अर्पित मीणा प्रथम, उज्जैन के शुभम शर्मा द्वितीय एवं सहर्ष गर्ग तृतीय स्थान पर रहे । पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles