उज्जैन पुलिस ने 309 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल

By AV NEWS

पुलिस टीम ने करीब 57 लाख 20 हजार के मोबाइल उनके 300 मालिकों को लौटाए

उज्जैन में पुलिस अलग-अलग अभियान पर काम करती है. इसी कड़ी में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले में गुम हुए मोबाइल सर्चिंग के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. एसपी ने मोबाइल ढूंढने के निर्देश दिए थे. पुलिस टीम ने करीब 57 लाख 20 हजार के मोबाइल फोन बरामद किए. इन सभी फोन को धारकों को लौटा दिया गया है. फोन वापस पाने वाले पुलिस की कार्यशैली से बेहद खुश नजर आए.

पुलिस ने बड़ी संख्या में गुम हुए हुए मोबाइल तलाश कर लौटाते हुए सभी को मोबाइल सुरक्षित रखने की सलाह भी दी है।एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर लोग उसके मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं। उज्जैन पुलिस 2021 से गुम हुए मोबाइल तलाश कर लौटाने की मुहिम चल रही है।

उज्जैन में गुम हुए मोबाइल को लेकर आई.टी. सेल और साइबर टीम को लगाया गया था। पुलिस ने जिले ही नहीं अन्य स्थानों से चोरी हुए 57 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 309 मोबाइल तलाश कर लिए। एसपी ने मोबाइल तलाशने वाली टीम को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। पिछले तीन सालों में पुलिस ने अब तक ढाई करोड़ रुपए के मोबाइल लौटाए हैं।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, मोबाइल गुमे तो यह करें

1. मोबाइल गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डिएक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दूसरा सिम जारी करवाएं।

2. भारत सरकार के ऑन लाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें।

3 मोबाइल में लॉगिन समस्त अकाउंट को तत्काल लॉगआउट करें।

4. फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखे।

6. मोबाइल फोन में Find my device ऑप्शन ऑन रखें।

7. नए मोबाइल को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखें।

Share This Article