अधूरी कार्रवाई : पोस्टर निकाले, होर्डिंग्स छोड़े, जुर्माना भी नहीं

अक्षरविश्व इंपैक्ट : नियम बताया तो अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने निकला नगर निगम अमला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम ने शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने कई हिस्सों से पोस्टर्स बैनर्स हटाएं हैं। हालांकि पोस्टर-बैनर लगाने वाले किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अक्षरविश्व ने 19 अगस्त को शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसमें नियमों का उल्लेख करते हुए शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स, पोस्टर-बैनर से हो रही परेशानी का उल्लेख किया था। इसके बाद बुधवार को नगर निगम ने शहर में पोस्टर-बैनर्स हटाने का दावा किया। नगर निगम की ओर से मिली जानकारी मेें कहा गया है कि शहर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गो पर लगे फ्लेक्स एवं होर्डिंग्स निगम अनुमति के बिना लगाए गए थे। उन्हें हटाया गया है। इनके कारण शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता प्रभावित हो रही थी।
सिर्फ पोस्टर हटाए, जुर्माना भी नहीं वसूला
नगर निगम ने कार्रवाई में सिर्फ छोटे पोस्टर्स हटाए हैं। जबकि बड़े होर्डिंग्स को छोड़ दिया है। इन पर जुर्माना भी नहीं किया गया है। निगम की ओर से बताया गया है कि जिन व्यक्तियों की ओर से पोस्टर लगाए गए थे, उनका नंबर तलाश कर उन पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।