महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम

By AV News

गर्भगृह के बाहर से दर्शन, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने किया सम्मान

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी का आना-जाना लगातार जारी है। उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य मंगलवार तडक़े भस्मार्ती में शामिल हुए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर आरती देखी और जाप भी किया। इसके पश्चात गर्भगृह के बाहर से ही भगवान महाकाल के दर्शन किए। पूजन महेश पुजारी ने संपन्न करवाया। तत्पश्चात महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका सम्मान भी किया गया।

दर्शन के बाद बातचीत में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि भगवान महाकाल के आंगन में आने का अवसर मिला। भस्मार्ती में शामिल हुआ, यह सौभाग्य की बात है। दर्शन कर आनंद की अनुभूति हुई। बाबा महाकाल बार-बार दर्शन के लिए बुलाएं और देश का कल्याण हो, भगवान से यही प्रार्थना है। बता दें कि एक दिन पहले प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भगवान महाकाल की भस्मार्ती में पहुंचे थे। वे महाकुंभ में भी स्नान करने गए थे।

Share This Article