Thursday, June 1, 2023
Homeइंदौर समाचारUPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

रीवा से इंदौर पढ़ाई करने आई एक छात्रा ने मंगलवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। दोपहर में उसे सहेली ने देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने प्यार में धोखा मिलने की बात कही है।

छात्रा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया है। छात्रा के घर से सुसाइड नोट मिला है। उसमें छात्रा ने प्यार में धोखा मिलने की बात कही है।

पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने बॉय फ्रेंड का जिक्र किया है। टीआई के मुताबिक छात्रा की रीवा के ही एक युवक से दोस्ती थी। जो उससे काफी समय से बात नहीं कर रहा था।

आशा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि प्यार में उसे धोखा मिला है। इसके चलते वह अपनी जान दे दी रही है। छात्रा ने अपने मोबाइल से बॉय फ्रेंड को कई कॉल किए थे।

छात्रा के पिता की 2013 में मौत हो चुकी है। उसका एक बड़ा भाई इलाहाबाद की एक निजी कंपनी में काम करता है। छात्रा की मौत की जानकारी मिलने के बाद रीवा से उसका परिवार इंदौर के लिये रवाना हो गया। वहीं भाई को भी पुलिस ने बुला लिया।

भाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसकी बहन से बात हुई थी। जिसमें उसने 11 जून को दिल्ली जाने की बात कही थी। उसका यहां यूपीपीएसी का पेपर था। भाई ने रिजर्वेशन का कहा था। वहीं 5 जून को भी इंदौर में मेंस की एक्जाम दी थी। आशा करीब तीन सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। उसने रीवा से ही बीटेक किया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!