Advertisement

स्कूली बच्चों को पीटने पर अतिथि शिक्षक की सरेआम पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

शिक्षक ने 10वीं के 26 बच्चों को पीटा था, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। हायर सेकेडरी स्कूल में अतिथि शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बच्चों की पिटाई से नाराज परिजनों ने शिक्षक को सरेआम पकड़कर पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला खरसौदकला के हायर सेकेडरी स्कूल का है, जहाँ अतिथि शिक्षक सादिक शेख पर 10वीं कक्षा के 26 बच्चों को पाइप से पीटने का आरोप लगा है।

बच्चों ने बताया कि दो दिन पहले मंगलवार को पेपर देते समय शिक्षक सादिक शेख बाहर गए थे। इस दौरान कुछ बच्चों ने कॉपी निकालकर नकल शुरू कर दी थी। यह बात शिक्षक को पता चलने पर उन्होंने अगले दिन, बुधवार को क्लास के सभी 26 बच्चों को पाइप से बुरी तरह पीट दिया। शिक्षक की पिटाई से दो बच्चों के पैर में सूजन आ गई, जिसके बाद पिटाई की बात गांव में फैल गई।

Advertisement

परिजनों ने शिक्षक को पीटा
बच्चों की पिटाई से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी शिक्षक सादिक शेख को गुरुवार को स्कूल परिसर में पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि परिजन शिक्षक पर थप्पड़ बरसा रहे हैं और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। शिक्षक माफी मांगता रहा, लेकिन परिजनों ने एक न सुनी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को भीड़ से बचाकर अलग किया। शाम तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement

Related Articles