Advertisement

28 करोड़ में बनेगा विक्रमनगर ओवरब्रिज

तीन ब्रांच का होगा यूडीए का पहला आरओबी, लगा टेंडर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मक्सीरोड और देवासरोड को ओवरब्रिज के माध्यम से जोडऩे का रस्ता साफ हो गया है। सिंहस्थ 2028 से पहले इसके बनने की संभावना है। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) का यह पहला ओवरब्रिज होगा। इसे बनाने के लिए यूडीए ने टेंडर लगा दिया है और निर्माण एजेंसी तय होते ही नवंबर से काम शुरू होने की संभावना है।

यह ब्रिज विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के लिए भी उपयोगी होगा। इसकी तीन ब्रांच होगी। एक ब्रांच पंचकोसी मार्ग कड़छा तरफ होगी। ब्रिज करीब 1 हजार मीटर लंबा होगा। यूडीए ने 28.52 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया है और इसे जमा करने के लिए 29 सितंबर की तारीख तय की गई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में यह साफ होगा कि किस कंपनी को इसे बनाने का ठेका दिया जाएगा। टेंडर प्रोसेस पूरी होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। इस तरह नवंबर अंत या दिसंबर से इसे बनाने का काम शुरू हो सकता है। इसके बनने से मक्सी रोड उद्योगपुरी जाना आना भी आसान होगा। अभी देवास रोड पर नागझिरी होते हुए विक्रमनगर और उद्योगपुरी जाना पड़ता है। ब्रिज की एक ब्रांच द्वारा देवासरोड नागझिरी तरफ होगी तो दूसरी विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास। तीसरी ब्रांच लालपुर पंचकोसी मार्ग तरफ होगी। लंबे समय से चल रही यूडीए की यह योजना अब धरातल पर उतरने के करीब आ गई है।

Advertisement

बेहतर होगी कनेक्टिविटी
इस ब्रिज के बनने से शहर में बेहतर रोड कनेक्टिविटी होगी। यूडीए की लालपुर और विक्रमनगर आवासीय योजना से अच्छी कनेक्टिविटी होगी। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग (टीएंडसीपी) के मास्टरप्लान 2035 में देवास रोड स्थित उद्योगपुरी मुख्य मार्ग पर आउटर रिंग रोड प्रस्तावित है। इसी पर यह ब्रिज बनेगा। इसे बनाने में दो साल लग सकते हैं।

इधर, बारिश से रुका फ्रीगंज ओवरब्रिज का काम
सिंहस्थ 2028 के लिए शहर के मध्य फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज का काम फिलहाल बारिश के कारण रुक गया है। मौसम साफ होते ही इसका काम और तेज हो सकेगा। ब्रिज की राह में आ रहे रेलवे के क्वार्टर 22 सितंबर के आसपास से तोडऩा शुरू किए जाएंगे। चामुंडामाता मंदिर तरफ नगर निगम के नगर वन को निगम खुद तोड़ेगा। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर पीडब्ल्यूडी ब्रिज और नगर निगम के बीच सहमति बन गई है। इस कारण ब्रिज निर्माण की राह भी जल्द पूरी तरह साफ हो जाएगी।

Advertisement

टेंडर प्रोसेस शुरू
विक्रमनगर रेलवे स्टेशन तरफ ओवरब्रिज बनाने के लिए 28.52 करोड़ रुपए का टेंडर लगा दिया गया है। टेंडर प्रोसेस पूरी होने पर काम शुरू किया जाएगा।
नीरज पांडे, अधीक्षण यंत्री, यूडीए

Related Articles