विक्रमोत्सव: हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे सैर

By AV News

मध्यप्रदेश सरकार की नई पहल, आकर्षित होंगे पर्यटक

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अगले माह से शुरू होने वाले विक्रमोत्सव में इस बार पर्यटन प्रेमियों के लिए भी एक आकर्षण होगा। वह यह कि लोग हेलिकॉप्टर में बैठकर शहर की सैर का आनंद ले सकेंगे। संस्कृति विभाग और विक्रमादित्य शोधपीठ इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

उज्जैन की धरती से शुरू हुआ विक्रमोत्सव इस बार अंतरराष्ट्रीय स्वरूप लेने जा रहा है। खास बात यह कि राजधानी भोपाल में इसका शुभारंभ होगा और उज्जैन में नववर्ष पर कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे। देश की राजधानी दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य और भोजदेव पर नाट्य मंचन भव्य पैमाने पर होंगे।

मार्च में उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रम व्यापार मेले के दौरान पर्यटन विभाग हॉट एयर बेलून और हेलिकॉप्टर सैर भी कराएगा। इससे विक्रम व्यापार मेले के प्रति देशभर के लोगों में आकर्षण बढ़ेगा। प्रति व्यक्ति के हिसाब से पर्यटन विभाग द्वारा इसका शुल्क निर्धारित किया जाएगा। प्रदेश में इस तरह का यह पहला प्रयोग होगा। इससे पर्यटन विभाग को अच्छी आय हो सकेगी और ज्यादा लोग विक्रमोत्सव से जुड़ सकेंगे।

महाकाल महालोक भी निहार सकेंगे लोग
विक्रमोत्सव के लोक रंग कार्यक्रम के तहत हेलिकॉप्टर सैर का आयोजन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष इस योजना को पेश किया जा चुका है और इसे प्रारंभिक स्वीकृति भी मिल गई है। पर्यटन विभाग हेलिकॉप्टर सैर के तहत महाकाल लोक के आसमान से सुंदर दृश्य भी लोगों को दिखा सकता है। इससे देशभर के लोगों में आकर्षण बढ़ेगा। ऊंचाई से उज्जैन नगर का विहंगम दृश्य निहारा जा सकेगा।

अंतरराष्ट्रीय पौराणिक फिल्म महोत्सव बनेगा आकर्षण
उत्सव के अंतर्गत पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव भी आयोजित होगा। इसमें भारतीय और विदेशी भाषाओं की पौराणिक फिल्मों को देखने का आनंद भी लिया जा सकेगा। आसियान, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीकी देशों की पौराणिक फिल्मों का प्रदर्शन करने की योजना तैयार हो रही।

योजना तैयार हो रही
विक्रमोत्सव 24 फरवरी से आरम्भ होगा इसलिए इसकी तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में हेलिकॉप्टर सैर की योजना पर भी सहमति बनी है। पर्यटन विभाग के माध्यम से यह सैर कराई जाएगी।
श्रीराम तिवारी, मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार और निदेशक विक्रमादित्य शोधपीठ

Share This Article