Advertisement

सीहोर : आगजनी के बाद वीआईटी यूनिवर्सिटी बंद, स्टूडेंट घर रवाना…

अक्षरविश्व न्यूज|सीहोर। सीहोर स्थित वीआईटी (वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) यूनिवर्सिटी में छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद बुधवार को यूनिवर्सिटी को 8 दिसंबर बंद कर दिया गया है। स्टूडेंट भी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। कैंपस में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी कैंपस में बुलाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

टीम ने मेडिकल टेस्ट के लिए सभी छात्रों के ब्लड सैंपल लिए।छात्रों ने बताया- यूनिवर्सिटी में भोजन और पानी की खराब क्वालिटी के कारण हमारे कई साथियों को पीलिया हो गया है। 100 छात्र अस्पतालों में भर्ती हैं। कुछ की मौत भी हुई है। हमने जब विरोध में आवाज उठाई तो गार्ड ने हमारे साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी है। मारपीट की घटना के बाद मंगलवार रात 4 हजार छात्रों ने कैंपस में बस और कारों में आग लगा दी। बुधवार को भी यूनिवर्सिटी में आगजनी की घटना हुई और इसके बाद इसे 8 दिसंबर तक बंद करने का फैसला किया गया। यूनिवर्सिटी बंद होने के बाद अधिकतर स्टूडेंट अपने घरों के लिए रवाना हो गए। आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर के अनुसार कुछ वार्डन/ गार्ड छात्रों के साथ मारपीट करते दिखे हैं।

10 हजार से ज्यादा हजार छात्र लौटे घर

Advertisement

हंगामे के बाद देर रात वीआईटी प्रबंधन ने अचानक सभी छात्रों को मेल भेजा कि कैंपस तुरंत खाली करें, कॉलेज 30 नवंबर तक बंद रहेगा। इसके कुछ समय बाद एक और मेल आया कि छुट्टी बढ़ाकर 8 दिसंबर तक कर दी गई है। बता दें वीआईटी में करीब 16 हजार छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से 10 हजार से ज्यादा छात्र और 2 हजार छात्राएं आठ हॉस्टलों में रहते हैं। मेल मिलते ही छात्रों का घर लौटना शुरू हो गया।

एक किमी का 100 रुपए से ज्यादा वसूला- कैंपस खाली होते ही छात्रों को हाईवे तक जाने के लिए वाहन नहीं मिले। हजारों छात्र अपने बैग लेकर पैदल 1 किलोमीटर दूर हाईवे तक पहुंचे। भीड़ देखकर टेंपो चालकों ने 1 किलोमीटर का किराया 100 रुपए तक वसूलना शुरू कर दिया।

Advertisement

Related Articles