Advertisement

वॉल्वो-आयशर 544 करोड़ से बनाएगी विक्रम उद्योगपुरी में कमर्शियल व्हीकल्स टेक्नो-हब

हाईटेक ट्रांसमिशन प्लांट से उज्जैन की औद्योगिक उड़ान को मिलेगी नई रफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्वीडन का वॉल्वो ग्रुप और भारत की आयशर मोटर्स उज्जैन को नई औद्योगिक रफ्तार देने जा रहे हैं। दोनों कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में विक्रम उद्योगपुरी में 544 करोड़ रुपए की राशि से वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी)की स्थापना करेंगी। मल्टीनेशनल ग्रुप की दस्तक उज्जैन के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी। वॉल्वो-आयशर ग्रुप ने ऑॉटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) उत्पादन के लिए नई ग्रीनफील्ड फैक्टरी स्थापित करने के लिए विक्रम उद्योगपुरी में जमीन ले ली है।

आयशर मोटर्स के चेयरमैन सिद्धार्थ लाल ने कहा कि उज्जैन का प्लांट पीथमपुर प्लांट की तरह मेक इन इंडिया फॉर द वल्र्ड का प्रतीक बनेगा। वीईसीवी के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने बताया कि वॉल्वो ग्रुप दुनिया के सबसे सुरक्षित व्हीकल बनाता है। आयशर के साथ वॉल्वो वीईसीवी को वैश्विक सप्लाई हब बनाएगा।

Advertisement

सरकार के न्यू इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विजन को मिलेगी ताकत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार राज्य को ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग का राष्ट्रीय केंद्र बनाने पर ज़ोर दे रही है। नई ऑटोमोबाइल पॉलिसी के तहत निवेशकों को भूमि, बिजली, जल और लॉजिस्टिक्स में रियायतें दे रही है। सीएम प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों को न्यू इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित करना चाहते हैं। वह मध्य प्रदेश को कृषि के साथ उद्योगों के नवाचार का किला बनाना चाहते हैं। वीईसीवी का यह निवेश मेक इन मध्यप्रदेश, मेक फॉर इंडिया के लक्ष्य की ताकत बनेगा।

वीईसीवी की प्रदेश में स्थिति
2008 में स्थापित वीईसीवी, वॉल्वो ग्रुप (स्वीडन) और आयशर मोटर्स (भारत) का एक ज्वाइंट वेंचर है। वीईसीवी के पीथमपुर (धार) स्थित प्लांट में 2013 से वॉल्वो के 5 और 8 लीटर इंजनों का वैश्विक उत्पादन हो रहा है। यह इंजन निर्यात किए जा रहे हैं। ऐसा ही प्लांट उज्जैन में शुरू होने से कंपनी की मध्य प्रदेश में मजबूत पकड़ बनेगी।

Advertisement

प्रोजेक्ट पर एक नजर

उत्पादन क्षमता : नई फैक्टरी में हर साल 40,000 यूनिट इंजन तैयार किए जाएंगे। यह वॉल्वो ग्रुप के मानकों के अनुरूप होंग

लक्ष्य बाजार : इस प्लांट के शुरू होने से भारत में आयशर ग्राहकों तक हेवी-ड्यूटी ट्रक आसानी से पहुंचा पाएगी। वॉल्वो ग्रुप भी भारत और एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के चुनिंदा बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगा।

तकनीकी लाभ : वॉल्वो का 12-स्पीड एएमटी सिस्टम ड्राइवर की थकान को कम करता है और ईंधन दक्षता, उत्पादकता और अपटाइम को बेहतर बनाता है। इसकी सटीक गियरशिफ्टिंग ट्रक परिवहन में गेम-चेंजर है।

वल्वो-आयशर को जमीन आवंटित कर चुके हैं

वॉल्वो-आयशर ग्रुप को जमीन आवंटित हो चुकी है। मल्टीनेशनल ग्रुप के निवेश से उज्जैन में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
राजेश राठौर, ईडी एमपीआईडीसी

Related Articles