जिला अस्पताल चरक भवन मेें जलसंकट, टैंकर बुलाया

शौचालयों में भी पानी नहीं, टैंकर से बोतल भरकर ले जा रहे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। जिला अस्पताल चरक भवन में मंगलवार सुबह जलसंकट की स्थिति बन गई। मोटर खराब होने से सुबह पानी टंकियों में नहीं चढ़ सका। अस्पताल प्रबंधन ने पीएचई से टैंकर बुलाए। शौचालयों में भी पानी नहीं था। मरीज के परिजन टैंकर से बोतल भरकर ले गए तब मरीज शौचालय जा सके। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात को अचानक मोटर पंप खराब हो गया। इस कारण टंकियों में पानी नहीं चढ़ सका। सुबह तक टंकियां खाली हो गई थीं। मरीज शौच के लिए भी नहीं जा सके। प्रबंधन ने तुरंत पीएचई के टैंकर बुलवाए। नीचे खड़े टैंकर से मरीज के परिजन बोतलों में पानी भरकर ले गए उसके बाद मरीज शौचालय जा सके।
मोटर पंप जल्दी ठीक करा लेंगे
मोटर पंप अचानक जल गई है इस कारण परेशानी खड़ी हुई। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टैंकर बुलाए हैं। जल्दी ही पंप भी ठीक करा लिया जाएगा।
– डॉ. संगीता पलसानिया
सिविल सर्जन, जिला अस्पताल