हुमा कुरैशी बॉलीवुड की दमदार पारी के बाद अपने शानदार अभिनय से ओटीटी पर भी धाक जमा चुकी हैं। उनकी वेब सीरीज ‘महारानी’ के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और तभी से दर्शकों को इस सीरीज के दूसरा पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
फिलहाल मेकर्स ने अब ‘महारानी 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसमें जबरदस्त राजनीति के साथ क्राइम भी देखने को मिल रहा है।
फिलहाल एक बार फिर से अपने हाव-भाव और दमदार डायलॉग डिलीवरी से हुमा कुरैशी ने कुछ ही देर में महफिल लूट ली है। साधारण गृहिणी से राजनेता बनी रानी के रूप में हुमा धाकड़ अंदाज में नजर आ रही हैं।