पड़ोसी गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भाई को उदयपुर जाना था इस कारण छोटे भाई ने अपनी कार उसे दे दी। इससे नाराज पत्नी ने सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पड़ोसी ने उसे फंदे से उतारकर चरक अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।
हाटकेश्वर विहार में रहने वाली 40 वर्षीय नीतू पति गणेश जैसवार ने सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके पड़ोसी सौरभ पिता बाबूलाल ने बताया कि मैं घर में चाय पी रहा था तभी गणेश जैसवार का फोन आया। उसने कहा कि नीतू फांसी लगा रही है। सौरभ तुरंत उसके घर पहुंचा। दरवाजा बच्चों ने खोला। अंदर जाकर देखा नीतू फांसी पर लटकी थी, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। आसपास के लोगों की मदद से उसे रस्सी काटकर फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया। गणेश जैसवार ने बताया कि वह प्रायवेट बैंक में फायनेंस का काम करता है। 31 मार्च को क्लोजिंग के कारण काम अधिक था इसलिए सुबह जल्दी ऑफिस चला गया। उसने बताया कि दो दिन पहले देवास में रहने वाले भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके यहां उदयपुर में रहने वाला भाई भी आया था। उसे तुरंत उदयपुर लौटना था इस कारण अपनी कार उसे दे दी। इस बात को लेकर नीतू विवाद कर रही थी। संभवत: इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अस्पताल कर्मचारियों ने नीलगंगा थाने को घटना की सूचना दी है।
पत्नी मायके गई तो पति ने ब्लैड से किया हमला
उज्जैन। एक महिला को उसके पति ने इस कारण ब्लैड मारकर घायल कर दिया क्योंकि वह अपने पति को बगैर बताए मायके चली गई थी। माधव नगर पुलिस ने महिला को चरक अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया। फ्रीगंज क्षेत्र में फुटपाथ पर रहने वाली 25 वर्षीय संध्या पति अंकित पन्नी बीनने का काम करती है। वह रविवार को आगर रोड आकाश पेट्रोल पंप के पास रहने वाली अपनी मां के घर गई थी। वहां उसने भतीजे से भी बातचीत की। जब वह फ्रीगंज लौटी तो पति अंकित ने विवाद शुरू कर दिया और ग्रांड होटल गार्डन के बाहर संध्या पर ऑपरेशन की ब्लैड से हमला कर उसे घायल कर दिया। डायल 100 पर सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस ने संध्या को उपचार के लिए चरक अस्पताल पहुंचाया।