फर्जी शेयर एडवायजरी कंपनी चलाने वाले हजारों लोगों का डाटा कहां से लाए

By AV News

सात आरोपियों से पुलिस रिमाण्ड पर कर रही पूछताछ

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। फर्जी शेयर एडवायजरी कंपनी खोलकर लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देने वाली पांच कंपनियों पर पुलिस ने दबिश देकर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 7 आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

यह था मामला
बुधवार दोपहर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने फ्रीगंज क्षेत्र की कांचवाली बिल्डिंग, एके बिल्डिंग, कुबेर होटल, विशाल मेगामार्ट पर दबिश देकर फर्जी तरीके से शेयर एडवायजरी कंपनी चलाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार कर यहां काम करने वाले 130 युवक-युवतियों को पकड़ा था। मामले में पुलिस ने कर्मचारी युवक-युवतियों को गवाह बनाकर छोड़ा और कंपनी संचालकों को धोखाधड़ी आईटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था।

कहां इन्वेस्ट किए रुपए

पुलिस ने बताया कि फर्जी एडवायजरी कंपनी खोलकर लोगों से शेयर मार्केट में उक्त लोगों ने लाखों रुपए इन्वेस्ट कराए थे। जिन कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने की बात लोगों को बताई वह सही थी या गलत इसकी जांच के अलावा अब तक लोगों से प्राप्त किए रुपए कहां इन्वेस्ट कराए इसकी पूछताछ की जा रही है। खास बात यह कि कंपनी चलाने वालों ने लाखों की संख्या में लोगों के मोबाइल नंबर व पर्सनल डाटा कहां से प्राप्त किया इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

इन आरोपियों की मिली रिमांड
पुलिस ने गिरफ्तार कंपनी संचालकों को कोर्ट में पेश किया जहां से चंदन, शशि मालवीय और आशुतोष ललावत को नीलगंगा थाना पुलिस के सुपुर्द रिमांड पर सौंपा गया जबकि अजय, अभिषेक, सुनील और वैभव को माधव नगर पुलिस के सुपुर्द रिमांड पर दिया गया। अब सातों आरोपियों से पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रही है।

Share This Article