पीडब्ल्यूडी ने बनाकर स्वास्थ्य को किया था हैंडओवर, ठेकेदार ले जा रहा मटेरियल
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। शासन द्वारा टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए विभिन्न प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। मरीजों के उपचार और उनकी सुविधा के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय परिसर में लाखों रुपए की लागत से एक सर्वसुविधायुक्त भवन तैयार किया गया था जिसे अब मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए तोड़ा जा रहा है।
जिला चिकित्सालय में प्रवेश करते ही एक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। इस बिल्डिंग को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दो वर्ष में लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया था। ऑफिस, डॉक्टर्स के चैम्बर आदि बनाने के साथ ही खिड़की, दरवाजे, फ्लोरिंग, लाइट फिटिंग कर बिल्डिंग पूर्ण होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसे स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर किया गया। स्वास्थ्य विभाग यहां टीबी हॉस्पिटल शुरू करता उसके पहले ही मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज बनने की योजना भोपाल से पास हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए इसी बिल्डिंग के बाहर भूमि पूजन भी कर दिया। ऐसी स्थिति में उक्त बिल्डिंग की उपयोगिता भी समाप्त हो गई।
ठेकेदार ने सामान निकाल नए भाव में बेचा
नई बिल्डिंग में खिड़की, दरवाजे से लेकर सारा सामान नया ही लगा था। अब इस बिल्डिंग की तुड़ाई ठेकेदार द्वारा सलीके से कराई जा रही है ताकि नया सामान बिना टूट फूट के निकालकर नए के भाव में बेचा जा सके। इस बिल्डिंग के नए सामान को खरीदने के लिए लोग ठेकेदार के चक्कर भी लगा रहे हैं।
पुराने भवन में संचालित होता है अस्पताल
टीबी को को छूआछूत की बीमारी माना जाता है। इसके वायरस तेजी से फैलते हैं और मरीज के संपर्क में आने वाले लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। इस कारण इसी बिल्डिंग के ठीक पीछे पुराने भवन में जिला चिकित्सालय के मुख्य वार्डों से दूर इसे संचालित किया जाता था। यहीं पर टीबी के मरीजों की जांच, उपचार और दवा वितरण की व्यवस्था थी।
एक बिल्डिंग का निर्माण रुका
जिला चिकित्सालय परिसर के ठीक पीछे बहादुरगंज सड़क की ओर अस्पताल स्टाफ के मकानों को तोड़कर यहां नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ था। ठेकेदार द्वारा यहां नींव खोदकर एक ओर से प्रथम मंजिल का निर्माण कर दिया गया और दूसरी मंजिल का निर्माण जारी था। अब इस निर्माण कार्य को बीच में रोक दिया गया है। मेडिकल कॉलेज निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग के अब तक हुए निर्माण कार्य को मेडिकल कॉलेज निर्माण में मर्ज किया जाएगा। फिलहाल इसका काम बंद पड़ा है।
मेडिकल कॉलेज के लिए तोड़ रहे
पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित टीबी अस्पताल के नए भवन का निर्माण पूरा हो चुका था। उसे स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर दिया गया था। अब मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू हो चुका है ऐसे में उक्त बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है।-डॉ. अशोक पटेल, सीएमएचओ