अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल की परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल अंतर्गत संस्था सेन्टर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड द्वारा हेरिटेज राइड का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत विक्रांत भैरव, विष्णु चतुष्टिका और पीर मत्स्येंद्र नाथ समाधि स्थल का भ्रमण महिलाओं द्वारा संचालित ई-रिक्शा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर निगम सभापति एवं पर्यावरणविद सोनू गेहलोत उपस्थित रहे। भ्रमण की आयोजिका परियोजना समन्वयक अमृता चतुर्वेदी रही।
इस अवसर पर डीएटीसीसी सदस्य और जिला समनव्यक आनंद विभाग डॉ. प्रवीण जोशी, आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा, एनएसएस के जिला प्रमुख डॉ. प्रदीप लाखरे, पुरातत्विद त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन की डॉ. रेणु चौधरी और दिनेश भट्ट संचालक यंग हेराल्ड स्कूल, पीपली नाका उपस्थित थे। साथ ही कार्ड संस्था के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिला ई रिक्शा चालक हर्षिता, सीमा, खुशबू, राधा और संगीता भी उपस्थित रही जिन्होंने इनकी ई-रिक्शा में ही सभी को भ्रमण कराया।