अभा क्षत्रिय महासभा महिला विंग के फाग उत्सव में हुआ महिला सम्मान समारोह

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा कुंवर पंवार, शोभाकुंवर सोलंकी, राधा चौहान के सानिध्य में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग द्वारा महिला सम्मान समारोह एवं फाग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा दहेज प्रथा, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को समाज से दूर करने पर जोर दिया।

वहीं बालिका शिक्षा के साथ ही संस्था द्वारा पितृहीन बच्चो का सामूहिक विवाह का आयोजन किए जाने पर चर्चा की। इस अवसर पर अनीतासिंह राजपूत, रंजना चौहान, मनीषा बैस, विष्णुकुंवर चौहान, सुशीला कुमारी चौहान, जयकुंवर तंवर, प्रेमकुंवर चंद्रावत, अनीता चौहान, रंजीता पंवार, जया कुंवर तंवर, उमाकुंवर झाला, आदि मौजूद थीं।

Share This Article