Monday, December 11, 2023
Homeखेल जगतWorld Cup 2023 का पोस्टर जारी

World Cup 2023 का पोस्टर जारी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 10 टीमों के कप्तान दिख रहे हैं।

ट्रॉफी के सबसे करीब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। ऑस्ट्रेलिया पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता है, जबकि इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है।

बटलर के बाईं ओर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, उनके बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, श्रीलंका के दासुन शनाका और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम हैं।

कमिंस के दाईं ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, बांग्लादेश के तमीम इकबाल और नीदरलैंड के स्कॉट एडवर्डस हैं। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी।

टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगी। फाइनल मुकाबला भी यहीं खेला जाएगा। टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच, यानी भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर