युवक ने पत्नी को पीटा, बचाने गई सास पर भी लट्ठ से हमला

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बेटी के उपचार के खर्च को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। सूचना मिलने पर सास उसे समझाने घर गई जहां युवक ने पत्नी के साथ सास की लट्ठ से पिटाई कर दी जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

सरदारपुरा निवासी रेणु लश्करी पति सुरेंद्र लश्करी और उनकी बेटी नेहा पति दीपक निवासी राज रॉयल कॉलोनी को चरक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बेटी के बीमार होने पर पति दीपक ने कहा था कि उपचार के रुपए अपनी मां से मांग। इसी बात को लेकर विवाद होने लगा। दीपक ने मारपीट शुरू कर दी। मां रेणु लश्करी को इसकी सूचना दी। वह राज रॉयल कॉलोनी आई और दीपक को समझा रही थी तभी उसने लट्ठ से सास पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट की सूचना चिमनगंज थाने पर दी है।

मकान का उद्घाटन कर रहे वृद्ध पिता को बेटे ने पीटा

उज्जैन। लालबाई-फूलबाई मार्ग काजीपुरा में मकान का उद्घाटन कर रहे पिता के साथ बेटे ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बेटे के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि काजीपुरा निवासी 80 वर्षीय नारायण पिता भागीरथ मीणा अपने मकान का उद्यापन कर रहे थे। उनके बेटे जितेंद्र मीणा ने इस पर आपत्ति ली और विवाद किया। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो जितेंद्र ने गाली गलौज करते हुए वृद्ध पिता से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। नारायण मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2009 के तहत केस दर्ज किया है।

Share This Article