Advertisement

अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में 8.4% रही GDP ग्रोथ

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4% रही जीडीपी ग्रोथ रेट। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संशोधित अनुमान 7 प्रतिशत की तुलना में अधिक है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 11.6% की शानदार डबल डिजिट की ग्रोथ रेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर 9.5% की ग्रोथ रेट के दम पर भारत की रियल जीडीपी वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% बढ़ी।

Advertisement

गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, उर्वरक, स्टील और बिजली जैसे क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण जनवरी में आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टरों की ग्रोथ रेट घटकर 15 महीने के निचले स्तर पर आ गई। ये जनवरी में 3.6 प्रतिशत रही।

आठ प्रमुख क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। इनकी वृद्धि दिसंबर में 4.9 प्रतिशत थी। जनवरी 2023 में यह 9.7 फीसदी रही। इनकी ग्रोथ रेट का पिछला निचला स्तर अक्टूबर 2022 में 0.9 फीसदी दर्ज किया गया था।

Advertisement

Related Articles