कर्जदारों से परेशान टाइल्स दुकान संचालक ने सल्फास खाकर दी जान

उज्जैन। कर्जदारों से परेशान टाइल्स दुकान संचालक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। धर्मेन्द्र वर्मा पिता राम वर्मा निवासी दुर्गा कालोनी ने कल दोपहर में शराब के नशे में सल्फास खा ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। धर्मेन्द्र टाइल्स का व्यापार करता था। उसके पार्टनर मोहन खत्री ने बताया कि धर्मेन्द्र पर 3-4 लाख रूपये का कर्जा हो गया था। 1 अक्टूबर से टाइल्स का काम बंद कर दिया था। धर्मेन्द्र के तीन बच्चे हैं। उसके साले गोलू ने बताया कि जीजा डिप्रेशन में थे उन्होंने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है।
मालिक को घर में बंद कर 95 हजार की बैटरी चोरी
उज्जैन। खिलचीपुर नाका पर रहने वाले ई रिक्शा चालक को घर में बंद कर अज्ञात बदमाश 95 हजार की बैटरी चोरी कर ले गये जिसकी शिकायत चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई। मुंशी खान पिता रसूल खान निवासी खिलचीपुर नाका ई रिक्शा चलाता है।
मुंशी खान ने बताया कि रात में उसने घर के बाहर ई रिक्शा खड़ा किया था। सुबह नींद खुली तो घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे। पड़ोसी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। बाहर आकर ई रिक्शा चैक की तो उसमें लगी 95 हजार रूपये की बैटरी नहीं थी। अज्ञात बदमाश रिक्शा से बैटरी चोरी कर ले गये।









