ट्रांसजेंडर बनकर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने उड़ाए होश,हड्डी का ट्रेलर रिलीज

टीकू वेड्स शेरू के बाद नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी नई फिल्म हड्डी के साथ हाजिर हैं। इस फिल्म में वो एक ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हालांकि उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें नवाज के अलावा अनुराग कश्यप, जीशान आयुब और इला अरुण जैसे कलाकार हैं। लेकिन सबसे ज्यादा आप नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अनुराग कश्यप को देखकर चौकेंगे।

ट्रेलर में नवाज की काफी खतरनाक एंट्री दिखाई गई है। उनका वो एक खतरनाक किलर के रूप में दिखाए हैं। बचपन उनका काफी खराब था और उनके साथ काफी अत्याचार हुए थे जिसकी वजह से हालातों के बाद वो एक किलर बन जाते हैं। जहां कभी वो अनुराग कश्यप के लिए काम करते दिखे थे तो वहीं ट्रेलर के अंत तक उनकी उनसे दुश्मनी हो जाती है।फिल्म में एक रीवेंज ड्रामा का एंगल भी साफ दिख रहा है।

ट्रेलर में ही दिखा दिया गया है कि इला अरुण का खून कर दिया जाता है जिससे नवाजुद्दीन काफी बौखला जाते हैं और फिर वो उनका बदला लेने निकलते हैं। फिल्म में काफी खून खराबा देखने को मिलने वाला है। फिल्म ये ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं। ये फिल्म 7 सितंबर को जी5 पर दस्तक दे रही है।नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पिछली कुछ फिल्में कमाल नहीं कर पाई हैं।

टीकू वेड्स शेरू अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इससे पहले जोगीरा सारा रा रा का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था। देखना होगा कि उनकी हड्डी कितना कमाल दिखाती है। ट्रेलर में उनकी एक्टिंग तो जबरदस्त हैं, इसमें कोई शक नहीं लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को कितना खींच पाएगी ये देखना होगा।

Related Articles