Advertisement

डेढ़ माह पहले उज्जैन से बोलेरो चुराकर भागा ड्रायवर गिरफ्तार, वाहन जब्त

हत्या के मामले में फरार था, पुलिस ने किया था 5 हजार का ईनाम घोषित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नवंबर माह में नागझिरी स्थित फैक्ट्री में खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन को ड्रायवर चोरी कर भाग गया था। नागझिरी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को डेढ़ माह बाद गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया है।

 

यह था मामला:30 नवंबर को प्रवीण निवासी सी- 56 ऋषि नगर ने नागझिरी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 नवंबर को बोलोरो पिकअप पर ड्रायवर सन्जू विश्वकर्मा पिता रामसिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम अमरावद कलां बाडी तहसील बरेली, जिला रायसेन को ड्रायवरी हेतु रखा था। 29 नवंबर की शाम करीब 7 बजे काम से वापस बोलोरो गाडी लेकर ड्रायवर सन्जू विश्वकर्मा फैक्ट्री में आ गया था।

Advertisement

30 नवंबर को सुबह करीब 5.30 बजे चौकीदार लखन सिंह ने मुझे फोन पर बताया कि आपकी फैक्ट्री के दरवाजे खुले हुये हैं। इस पर मैं फैक्ट्री में गया तो देखा कि मेरी फैक्ट्री में बोलोरो पिकअप गाड़ी नहीं थी। थाना नागझिरी ने धारा 379 का केस पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फूटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया महिन्द्रा बोलेरो कैंपर वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त की।

पहले भी ड्रायवर वाहन ले भागा था

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्रायवरी करने का कहकर किसी भी व्यक्ति के यहां ड्राइवरी करता है। बाद में आरोपी मौका मिलते ही वहां से वाहन को चोरी कर भाग जाता है। आरोपी संजय उर्फ संजु के खिलाफ पूर्व में थाना इटखेड़ी जिला भोपाल में अपराध क्रमांक 459/2023 धारा 294,323,506 भादवि इजाफा धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध है। जिस प्रकरण में आरोपी संजू उर्फ संजय घटना दिनांक से फरार चल रहा है। उस पर देहात भोपाल पुलिस के द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित है तथा थाना मिसरोद जिला भोपाल में अपराध क्रमांक 199/2017 धारा 379,411 भादवि के मामले पंजीबद्ध है।

Related Articles