Advertisement

मानसून की विदाई के बाद भी बरस रहा पानी, शिप्रा का जल स्तर भी बढ़ा

20 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

गंभीर डेम में 2250 एमसीएफटी पर पानी का लेवल कर रहे मेंटेन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। 30 सितंबर को मानसून की विदाई हो जाती है, इस वर्ष अक्टूबर माह में भी मानसून सीजन जैसी बारिश हो रही है जिस कारण शिप्रा नदी के छोटे पुल तक पानी पहुंच रहा है तो वहीं दूसरी ओर गंभीर डेम का एक गेट भी खोलना पड़ा गया।

अमूमन अक्टूबर माह से पहले ही बारिश थम जाती हैं। पीएचई के इंजीनियर राजीव शुक्ला ने बताया कि कैचमेंट एरिया सहित इंदौर में हुई बारिश के बाद गंभीर डेम में पानी का लेवल बढऩे के कारण दो दिन पूर्व एक गेट ढाई मीटर खोला गया था।

Advertisement

डेम में पानी स्टोरेज क्षमता 2250 एमसीएफटी को मेंटन किया जा रहा है और अतिरिक्त पानी को छोड़ा जा रहा है। पिछले वर्ष भी सितम्बर-अक्टूबर माह तक बारिश सीजन चलने के कारण यही स्थिति बनी थी। हालांकि अब गेट को बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग द्वारा आगामी 20 अक्टूबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है इस कारण डेम में पानी के स्टोरेज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इधर शिप्रा नदी का जल स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है और पानी छोटे पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण खेतों में भी पानी अभी तक भरा हुआ है।

Advertisement
गर्मी में नहीं होगी पानी की कमी

शहर में जलप्रदाय के लिये गंभीर डेम से प्रतिदिन 10 एमसीएफटी पानी लिया जाता है। यदि अक्टूबर माह तक पानी का लेवल 2250 एमसीएफटी मेंटेन रहता है

तो नवंबर से जून माह तक इसी पानी का उपयोग जलप्रदाय के लिये किया जायेगा और गर्मी के मौसम में पानी की कमी भी नहीं होगी। इस वर्ष पर्याप्त बारिश हुई है। औसत ३६ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

Related Articles