वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद का निधन

उज्जैन। आज 25 दिसंबर का दिन उज्जैन के प्रबुद्ध जगत के लिए दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण संदेश लाया। उज्जैन में 4 अगस्त 1952 को जन्में वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद का नई दिल्ली में अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया। उज्जैन में शिक्षा के बाद आपने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त की। प्रख्यात संपादक स्व. राजेन्द्र माथुर आपके आदर्श थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डॉ. माथुर के साथ आपने 12 वर्षों तक नवभारत टाइम्स में कार्य किया। आप टेलीविजन पत्रकारिता में शुरुआती दौर से जुड़ गए और वर्षों तक जी-न्यूज में रहे। आपने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से एम.ए. और एल.एल.बी. की डिग्रियां हासिल की।
देश के पहले टी.वी. चैनल टी.वी.आई. के सीनियर प्रोड्यूसर की हैसियत से हिन्दी विभाग का प्रभार संभाला। चार साल तक जी- न्यूज में एसोसिएट एडीटर रहने के बाद ‘ए.आर.वाइ. न्यूज’ के एडीटर-इंडिया भी रहे। वे उज्जैन के पहले पत्रकार थे जो ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के दो बार अध्यक्ष रहे।
आपने उपन्यास, कथाओं के साथ ही नाटक भी लिखे। वे रंगकर्मी के साथ-साथ क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी थे। वे पिछले दिनों उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे। अक्षरविश्व से भी आपका गहरा नाता रहा।









