शादी के दिन पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत

दुल्हन ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला, चाची ने खुद को आग लगाई, एसडीओपी झुलसे

गुना। गुना पुलिस की कस्टडी में पारदी युवक की मौत का आरोप है। युवक और उसके चाचा को किसी डकैती के केस में पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। रविवार को युवक की बारात जानी थी, इसके ठीक पहले पुलिस उसे पकडक़र ले गई। युवक की मौत की खबर सुनकर रविवार देर रात समाज के लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए। अस्पताल में युवक की होने वाली दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। चाची ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बचाने में एसडीओपी झुलस गए। मामला जिले के बीलाखेड़ी का है।

Related Articles