सहारा इंडिया एजेंट को चाकू अड़ाकर 10 हजार रुपये लूटे

शाम 7 बजे बाइक से सामान लेने जा रहा था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सहारा इंडिया एजेंट को बाइक चालक ने पता पूछने के बहाने रोका और चाकू अड़ाकर 10 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि अनिल पिता हरलाल पटेल 40 वर्ष निवासी चेतनपुरा नागदा सहारा इंडिया का एजेंट है और 11 जनवरी की शाम 7 बजे अपनी बाइक से सामान लेने घर से निकला था।

अनिल एबीएम स्कूल बायपासरोड़ से गुजर रहा था तभी एक बाइक चालक ने उसे पता पूछने के बहाने रोका और चाकू अड़ाकर 10 हजार रुपये लूट लिये। टीआई नलिन बुधोलिया ने बताया कि बदमाश ने जिस जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया वहां आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी का सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस द्वारा बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
उधार रुपये वापस मांगने पर मारपीट
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उधार रुपये वापस मांगने पर बदमाश ने युवक को पीटकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि अभिषेक पिता भेरूलाल सेन निवासी मैलीगली बहादुरगंज ने सुनील पिता रामगोपाल भारती को 40 हजार रुपये उधार दिये थे।
कल अभिषेक अपने रुपये वापस मांगने सुनील के पास गया तो उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार विनोद पिता रामप्रसाद सिलोदिया निवासी जवासिया पर राजेन्द्र सिंह बैस ने पुराने विवाद में चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।









