कहा जाता है कि हमारी जिंदगी में जब भी अच्छा या बूरा समय आने वाला होता है तो प्रकृति हमे संकेत जरूर देती है। लेकिन, कभी-कभी इन संकेतों को हम समझ नहीं पाते क्योंकि उन चीजों के बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही अच्छे समय के संकेत के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आपको अच्छा समय आने की दस्तक समझ में आने लगेगी। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो संकेत।
अपना टाइम आएगा
कहते हैं कि दुख के बाद सुख भी जरूर आता है और हर व्यक्ति का समय बदलता है. जब व्यक्ति अपने दुखों से बहुत परेशान हो जाता है तो उसके खुशियां भी दस्तक देती हैं. अच्छा व बुरा समय आने से पहले हमें संकेत मिलते हैं.
मिलते हैं इशारे
आपने सुना होगा वक्त बदलते देर नहीं होती, यह बात एकदम सही और सटीक है. इंसान का वक्त कई बार रातों रात वक्त बदल जाता है और पता ही नहीं चलता. हालांकि वक्त बदलने से पहले कुछ संकेत इंसानों को दिखाई देते हैं, जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती.
रास्ते में घोड़े की नाल
यदि किसी व्यक्ति को रास्ते में घोड़े की नाल नजर आ जाए तो समझ जाएं कि भगवान आपको कोई अच्छा इशारा दे रहे हैं. ऐसे में आप घोड़े की नाल को अपने पास रखें. ध्यान रहे कि घोड़े की नाल शनिवार के दिन अपने घर में ना लाएं.
सुबह के समय नारियल दिखना
अगर सुबह उठकर आपको नारियल दिख जाए तो इसका मतलब यह है कि मां लक्ष्मी जल्दी ही आप पर बरसने वाली हैं. इससे अलग यदि आपको अपने सीधे हाथ की तरफ बंदर या सांप नजर आए तो समझ जाएं कि धन की बरसात होने वाली है.
पानी से भरा लोटा
यदि आप किसी विशेष कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं और उसी वक्त आपको किसी व्यक्ति के हाथ में पानी से भरा हुआ लोटा नजर आ जाए तो इसका मतलब यह है कि जिस कार्य के लिए आप जा रहे हैं वह संपन्न होने वाला है.
आक का पौधा
जब भी अच्छे दिन आने वाले होते हैं तो व्यक्ति के घर के सामने आक का पौधा उगने शुरू हो जाता है. यह भी इस बात का संकेत होता है कि व्यक्ति के अच्छे दिन आने वाले हैं.
तितलियां दिखना
रंग बिरंगी और खूबसूरत तितलियां शुभता का प्रतीक मानी जाती हैं. ऐसे में यदि आपको अपने आसपास रंग बिरंगी तितलियां नजर आएं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन में भी खुशहाली आने वाली है.