पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इमरान ने सरकार के खिलाफ लाहौर से इस्लामाबाद निकाले जा रहे लॉन्ग मार्च (हकीकी आजादी) में जनता को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति की तारीफ की.
उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के जरिए सत्तारूढ़ शाहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं नवाज की तरह देश से नहीं भागूंगा। मेरा प्राण भी इसी भूमि पर होगा और मेरी मृत्यु भी इसी भूमि पर होगी।