उज्जैन:एडीएम के फोन और टीआई की गफलत से नहीं खुल पाई किराना दुकानें

By AV NEWS

विधायक ने कलेक्टर से चर्चा की तब खोल सके प्रतिष्ठान

उज्जैन। कोरोना की नई गाइड लाइन की जानकारी आम लोगों के साथ ही अफसरों को भी नहीं है। इसका उदाहरण मंगलवार सुबह सामने आया। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने दौलतगंज के थोक किराना व्यापारियों को दुकानें नहीं खोलने के निर्देश दिए थे। इस वजह से सुबह छह बजे खुलने वाली दुकानें आठ बजे तक नहीं खुल पाई।

जब व्यापारियों को पता चला कि पूरे शहर में दुकानें खुल रही है। केवल थोक किराना बाजार के दुकानें नहीं खुली है तो उन्होंने इस संबंध में उत्तर विधायक पारस जैन से चर्चा करके समस्या बताई। जैन ने मामले पर तत्काल संज्ञान लिया और कलेक्टर से एडीएम के निर्देश के संबंध में चर्चा की। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने दौलतगंज के थोक किराना बाजार को तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए।

तब कही जाकर दौलतगंज का बाजार खुला। इसी तरह से दूसरा वाकया भेरूगढ़ में हुआ। यहां टीआई को बाजार खुलने के समय की जानकारी नहीं थी। उन्होंने यहां की किराना दुकानों को नहीं खुलने दिया। स्थानीय व्यापारियों उन्हें नई गाइड लाइन की जानकारी दी। परन्तु वे नहीं माने। थक हारकर व्यापारियों ने विधायक जैन को मामले की जानकारी देकर सहयोग मांगा। विधायक जैन ने फिर कलेक्टर से चर्चा की और दुकानें खुलवाने के निर्देश टीआई को दिलवाए। तब कहीं जाकर बाजार खुल पाया।

व्यापारियों की मांग- बाजार का समय 8 से एक बजे किया जाए
दौलतगंज के व्यापारी जयप्रकाश राठी और अन्य व्यापारी संगठनों ने कलेक्टर और विधायक से मांग की है कि कोरोना नई गाइड लाइन के तहत प्रशासन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दे रहा है। इसके बजाय सुबह आठ बजे से 1 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दे। ताकि व्यापारियों को लेनदेन करने में परेशानी न हो। इस समय बैंक भी खुल जाती है। अभी तक जब वे दुकानें बंद करते हैं उसके बाद बैंक खुलती है। इससे उन्हें लेनदेन करने में दिक्कत आती है।

Share This Article