उज्जैन:दोपहर 12.30 तक पकड़ाए 100 से अधिक समाज के दुश्मन

पुलिस ने धारा 151 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अस्थाई जेल पहुंचाया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।कोरोना संक्रमण से बचने के लिये मास्क लगाना अनिवार्य है, दो गज की दूरी और बार-बार हाथ सैनेटराइज करना चाहिये साथ ही आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें यह सारी बातें कुछ लोगों को बिना काम की लग रही हैं, ऐसे लोग कोरोना नियमों का न सिर्फ उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि स्वयं के साथ परिवार के लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। इन्हीं लोगों को सबक सिखाने के लिये पुलिस ने अब सख्त रूख अपनाया है। सुबह 12.30 बजे तक पुलिस की अलग-अलग पार्टियों ने 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में बंद किया साथ ही धारा 151 के तहत आपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है।

पकड़ाते ही बनाने लगते हैं बहाने
देवासगेट चौराहे पर पुलिस टीम बिना काम घरों से निकलने वालों की धरपकड़ कर रही थी। यहां एक बाइक पर सवार होकर दो युवकों को जाते पकड़ा गया। उनसे घूमने का कारण पूछा तो कहा कि पिताजी की दवा लेने जा रहे हैं। पुलिस ने कहा एक व्यक्ति भी जा सकता है तो बहाने बनाने लगा। दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो उसने कहा कि मैं तो गिट्टी खदान पर मजदूरी करने जा रहा हुूं।

advertisement

बिना काम मोटर सायकलों पर दो और तीन व्यक्ति बैठकर बाजारों में घूम रहे हैं, जब पुलिस द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की जा रही है तो बहानों के अलावा नेताओं को फोन लगाकर उनसे पुलिस की बात भी कराई जा रही है, लेकिन पिछले दो दिनों से पुलिस अलग ही मूड में नजर आ रही है। अधिकारी किसी की सिफारिश सुनने को तैयार नहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ो, जेल वाहन में डालो, 151 का प्रकरण दर्ज करो और अस्थायी जेल पहुंचाओ। अधिकारियों का कहना है कि अब तक प्यार से लोगों को समझाकर देख लिया लेकिन कोई भी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहा।

advertisement

Related Articles

close