उज्जैन:फर्जी चेक देकर तीन लाख उधार लिये… केस दर्ज

By AV NEWS

फर्जी चेक देकर तीन लाख उधार लिये…

चैक बाउंस होने पर पुलिस ने किया धोखाधड़ी का केस दर्ज

उज्जैन।निजातपुरा में रहने वाले व्यक्ति ने 6 माह पहले एक व्यक्ति को 3 लाख 10 हजार रुपये उधार दिये। बदले में उस व्यक्ति ने हस्ताक्षर किया हुआ चैक दिया। जब चैक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि विजय पिता रामकृष्ण गिरगिलानी निवासी बियाबानी निजातपुरा से 2021 में परिचित प्रकाशचंद पिता बद्रीलाल निवासी अजीमाबाद महिदपुर ने 3 लाख 10 हजार रुपये कृषि उपकरण खरीदने के लिये उधार लिये थे। विजय ने रुपये देने के बाद प्रकाशचंद से हस्ताक्षर किये हुए चैक लिये।

6 माह बाद विजय ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में चैक जमा किया तो चेक बाउंस हो गया। विजय ने प्रकाश को इसकी जानकारी दी और रुपये वापस मांगे तो प्रकाश ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर रुपये लौटाने से इंकार कर दिया इस पर विजय ने कोतवाली थाने पहुंचकर प्रकाश के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया।

Share This Article