उज्जैन। गुरूवार को माधव नगर अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज की मृत्यु के बाद परिजन भड़क गये और उन्होंने अस्पताल में तोडफ़ोड़ कर हंगामा मचाया। मामले में प्रभारी अधिकारी की रिपोर्ट पर माधव नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि माधव नगर कोविड अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. भोजराज शर्मा ने शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उल्लेख था कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजन जितेन्द्र कुवाल निवासी कंचनपुरा, आनंद विक्की और अन्य साथियों ने मिलकर अस्पताल में हंगामा व तोडफ़ोड़ किया गया जिससे अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में भय व्याप्त हो गया साथ ही शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।