बाइक से आये दो बदमाशों की शिनाख्त, पुलिस गिरफ्त से दूर
उज्जैन। शुक्रवार शाम कीर्ति नगर में रहने वाले युवक को एक बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों ने माधव नगर अस्पताल के सामने गोली मार दी थी। जान बचाने के लिये घायल युवक अपनी बाइक से चिमनगंज मंडी तक पहुंचा जहां लोगों ने उसके वीडियो भी बनाये।पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहांसे हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया। माधव नगर पुलिस ने घायल के बयान लिये जिससे बदमाशों की शिनाख्त तो हुई लेकिन अब तक गिरफ्त में नहीं आये हैं।
टीआई मनीष लोधा ने बताया कि लोकेश पिता राजेश परिहार निवासी कीर्ति नगर अपने दोस्त अंकित की बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर अपनी बाइक से उसकी बाइक में पैर अड़ाकर पेट्रोल पंप जा रहा था तभी माधव नगर अस्पताल के सामने एक बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों ने लोकेश पर गोली चला दी। एक गोली लोकेश के पेट में लगी। जान बचाने के लिये लोकेश अपनी बाइक से चिमनगंज मंडी की ओर भागा जहां घायल हालत में जमीन पर गिर गया। राहगिरों ने मोबाइल से उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये लेकिन किसी ने मदद नहीं की। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। टीआई लोधा के अनुसार गोली चलाने वाले बदमाश आयुष निवासी राजीव नगर के घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला जबकि उसका दोस्त भी गिरफ्त से दूर है। लोकेश के नानाखेड़ा थाने में मारपीट के अपराध दर्ज हैं जबकि आयुष 11 वीं का छात्र है।