उज्जैन में हुई स्वदेशी जागरण मंच की बैठक

उज्जैन। वैश्विक महामारी के समय हमारा छोटा दुकानदार ही काम आया बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों के लिए भारत सिर्फ एक बाजार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

यह बात स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक में अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख अलका सैनी ने भूमि समपोषण अभियान तथा दीनदयाल शोध संस्थान हेतु धन संग्रह के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कही। इंदौर रोड स्थित बसंत विहार में हुई बैठक में मध्यभारत प्रांत संगठन केशव दुबौलिया ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया। मालवा प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा ने संगठनात्मक विस्तार के लिए तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

मालवा प्रांत महिला प्रमुख प्रीति गोयल ने कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दिया। बैठक का संचालन प्रांत सह संयोजक दिलीप सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर कमलेश खत्री विभाग संयोजक, ललित सोनी जिला सहसंयोजक, शैलेंद्र परमार महानगर संयोजक, अंकित शर्मा संघर्ष वाहिनी प्रमुख, विद्या पाठक महानगर महिला प्रमुख, संतोष राजपुरोहित महानगर संपर्क प्रमुख, विजय पांचाल मधुकर नगर संयोजक, पिंकी अग्रवाल वार्ड प्रमुख मनोनीत किए गए।

advertisement

Related Articles