उज्जैन : विवि विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंडिया@75-प्रश्न-मंच का आयोजन किया गया। पं.ज.ने.व्य.प्रबंध.सं.एवं आईक्यूएसी प्रकोष्ठ विक्रम विवि के निदेशक प्रो. डॉ.पी.के. वर्मा ने संस्थान में आयोजित इस ज्ञानवर्धक विधा- इंडिया @75-प्रश्न-मंच आयोजन संपन्न होने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान स्तर की ६ टीमों एवं विद्यार्थी श्रोताओं की उपस्थिति में आयोजित इस रोचक प्रतियोगिता में स्वंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रेरणादायीं जीवन से संबंधित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पूछे गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस आयोजन को यूनिवर्सिटी के ही क्विज मास्टर, पं.ज.ने. व्य.प्रबंध.संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मेन्द्र मेहता ने कराया। इस प्रतियोगिता में मुख्य स्कोरर का दायित्व डॉ. डी.डी. बेदिया,एसो. प्रोफेसर एवं डॉ. सचिन राय एसो. प्रोफेसर एवं टीपीओ डॉ. मनु गौराहा, संकाय सदस्य समाजकार्य अशा ने समयप्रबन्धक एवं अनुशासन पर्यवेक्षण का दायित्व निर्वहन किया। विविध क्रमों में चलित इस प्रश्न मंच आयोजन के विजेता, उपविजेताओं, प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए निदेशक प्रो. डॉ.पी.के. वर्मा ने सभी उपस्थित शिक्षकों एवं समस्त प्रतिभागियों को आयोजन की बधाई देते हुए अपने ज्ञानवर्धन गतिविधियों में निरतंर सहभागिता की अपेक्षा की।

Related Articles

close