उज्जैन:300 एनसीसी कैडेटों को अलग-अलग प्रकार की ट्रेनिंग

By AV NEWS

कैम्प का उद्देश्य अनुशासन के साथ अनुभव भी होता है : देसाई

एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट के लिये कैम्प का ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण

उज्जैन।एनसीसी द्वारा एक माह से 19 कॉलेजों के 300 कैडेटों को कैम्प लगाकर अलग-अलग ट्रेनिंग दी जा रही है। कैम्प का निरीक्षण करने सुबह ब्रिगेडियर एचआर देसाई तरणताल के सामने स्थित कार्यालय पहुंचे और कैडेटों को कैंप के उद्देश्य के बारे में जानकारी भी दी।

ब्रिगेडियर देसाई ने कैडेटों को एनसीसी द्वारा आयोजित किये जाने वाले केम्पों के संबंध में बताया कि कैम्प में वेपन, फिजिकल, लीडरशिप की ट्रेनिंग के अलावा एक दूसरे के साथ रहकर अपने अनुभव बढ़ाना भी उद्देश्य होता है। यह अनुभव जीवन भर छात्रों के काम आते हैं। देसाई को कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। एनसीसी अधिकारियों ने बताया कि विक्रम यूनिवर्सिटी से संबद्ध संभाग के 19 कॉलेजों के एनसीसी कैडेटों को विगत 27 जनवरी से केम्प लगाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। एनसीसी के बी और सी सार्टिफिकेट के लिये कैम्प का आयोजन अलग-अलग चरणों में किया गया है। आने वाले दिनों में स्कूली कैडेटों को भी कैम्प लगाकर प्रशिक्षित किया जायेगा।

Share This Article