कल विश्व साक्षरता दिवस, रैली निकालकर करेंगे प्रचार-प्रसार

By AV NEWS

उज्जैन। देश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रत्येक नागरिक का साक्षर होना अनिवार्य है। साक्षरता का दायित्व हम सभी का है। इसमें शासकीय, अशासकीय संस्थाओं के साथ विभिन्न धार्मिक सामाजिक संघटनों के साथ मिलकर कार्य करना होगा। उक्त विचार अंकिता धाकरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने रैली हेतु आयोजित बैठक में व्यक्त किए। निर्देश दिये की जिले को साक्षर करने हेतु इस कार्य को अभियान के रूप में लेना होगा एवं इस क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले अध्यापकों, ग्राम पंचायतों एवं इस कार्य में सलग्न सेवाभावियों को आगामी गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

साक्षरता प्रभारी रमेश जैन के अनुसार रैली 8 सितंबर को प्रात: 9 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर फ्रीगंज पर समापन होगा। रैली में नुक्कड़ नाटक, नृत्य के माध्यम से साक्षरता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रोटरी लिटरेसी मिशन के अध्यक्ष शाहिद हाशमी ने साक्षरता के प्रचार प्रसार हेतु स्लोगन एवं बैनर देने एवं असाक्षरों के अध्यापन हेतु 2 हजार पुस्तकें देने की घोषणा की।

Share This Article