कोरोना के बाद होने वाली बीमारियों के लिए नि:शुल्क परामर्श केंद्र प्रारंभ

By AV NEWS

उज्जैन। कोरोना होने के बाद मरीज के ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस, व्हाईट, येलो फंगस की समस्याएं सामने आ रही है। ऐसे में विक्रमादित्य पोस्ट कोविड केयर सेंटर फ्रीगंज पर कोरोना के बाद होने वाली संभावित सभी प्रकार की समस्याओं का नि:शुल्क परामर्श केन्द्र सोमवार से प्रारंभ किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक किसी भी प्रकार के फंगस को प्रारंभ में पकड़ लिया जाए तो यह फैलता नहीं है, यह जानलेवा बीमारी नहीं इसका आसान ईलाज है।

गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि उज्जैन सिटीजन्स फोरम फॉर कोविड रिस्पांस, दिगंबर जैन समाज और सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में फ्रीगंज स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर के सामने आचार्य विद्यासागर भवन में विक्रमादित्य कोविड सेंटर पर पूर्व से ही नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र संचालित हो रहा है जहां डॉक्टर सोनाली अग्रवाल द्वारा कोरोना बीमारी का नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया जा रहा है। यहां सोमवार से कोरोना होने के पश्चात होने वाली संभावित बीमारियों का निदान केंद्र भी प्रारंभ किया गया। परामर्श केंद्र का शुभारंभ सेवा देने वाले चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 108 मुनिश्री आराध्यसागर महाराज द्वारा भारत माता व आचार्य विद्यासागरजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्षता विजेन्द्र जैन सुपारीवाले ने की। विशेष अतिथि डॉ. संजय भोरास्कर थे। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक राज मोहन, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष कैलाश जैन दादा, नितिन गरुड़, अनिल लीग्गा, सेवा भारती अध्यक्ष रवि सोलंकी, नितिन डोसी, दिनेश पंड्या, मुर्तजा अली बड़वाहवाला, गौरव बाफना आदि मौजूद रहे। संचालन गोपाल गुप्ता ने किया। ब्लैक फंगस की समस्याओं के समाधान हेतु नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजीत जेथलिया, डॉ. राजेन्द्र बंसल, डॉ. शैलेष कचौले, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार बंसल, डॉ. जतिन चावड़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि राठौर, फिजियोथेरेपिस्ट एंड न्यूट्रिरानिस्ट डॉ. नम्रता सामरिया प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे नि:शुल्क सेवाएं देंगे। वहीं काउंसलर डॉ. कृष्णा बेनर्जी प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी। यहां सेंटर के प्रारंभ से ही प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे तक मरीजों को चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी। मरीज मोबाईल नंबर 9329442668 पर संपर्क कर पंजीयन करा कर परामर्श के लिए आ सकेंगे।

Share This Article