कोरोना महामारी में जन कल्याण के लिये प्रारंभ हुआ 9 दिवसीय अनुष्ठान

By AV NEWS

उज्जैन। फ्रीगंज स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर मे नवरात्रि चैत्र नव वर्ष संवत् 2078 के शुभ अवसर पर मंदिर में घट स्थापना की गई व माता श्री त्रिपुर भैरवी का आकर्षक श्रंगार किया गया। साथ ही कोरोना महामारी काल में जन कल्याण के लिये नवरात्रि पर्व पर 9 दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ।

पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के अनुसार 9 दिन तक मां के दरबार में पूजन पाठ का क्रम चलता है जिसे अष्टमी पर हवन कर के पूर्ण किया जाएगा। उत्सव की संपूर्ण व्यवस्था शिव विष्णु समिति के माध्यम से पुजारी परिवार स्वयं करता चला आ रहा है। इस वर्ष कोरोना काल में महामारी से लडऩे के लिए व आम जन के कल्याण के लिये 9 दिन तक देवी आराधना पुजारी परिवार द्वारा व मंडल के समिति सदस्यों द्वारा की जा रही है ताकि उज्जैन निवासी इस महामारी से लडऩे में सफल रहे।

Share This Article