कोलकाता के ग्राफिक्स डिज़ाइनर और वीडियो निर्देशक “महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवॉर्ड” से सम्मानित

By AV NEWS

स्नेहा इवेंट एन्ड मैनेजमेंट्स, मुंबई द्वारा महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवॉर्ड के सीज़न 2 के शुक्रवार, 9 फरवरी, 2024 की शाम अंधेरी, मुंबई में आयोजित गरिमापूर्ण पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एशिया शिपिंग के कंट्री हैड डॉ. पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह कोलकाता के ग्राफिक्स डिज़ाइनर और वीडियो निर्देशक श्री साहिल अहमद को प्रतिष्ठित अवाॅर्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

श्री अहमद पिछले कई वर्षों से ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग और वीडियो निर्देशन के क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं और उनके कार्य की गुणवत्ता को व्यापक स्तर पर सराहा गया है। अन्य चित्र में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास निगम के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री तरुण राठी से बातचीत करते हुए श्री अहमद और इस अवसर पर अन्य अतिथिगण भी दिखाई दे रहे हैं

Share This Article