उज्जैन। हर जन तिरंगा, हर मन तिरंगा, घर-घर तिरंगा की भावना के साथ उज्जैन के चिड़ार समाज द्वारा घर घर तिरंगा अभियान चलाया। तीन दिवसीय इस महामहोत्सव में समाज द्वारा तिरंगा लगाने का संदेश दिया। समाज संचालक प्रेमनारायण आठिया ने बताया कि अभियान में शामिल समाजजनों को तिरंगा अंकित टीशर्ट प्रदान की गई साथ ही अन्य लोगों को ध्वज वितरित किये गये।
अभियान में संरक्षक पुरषोत्तम मगरे, हरिनारायण हनुमंतैया, मोहन चंदेल, धर्मेन्द्र गोईया, मूलचंद सोनी, संतोष ब्रामनिया, दीपक धंधेरे, प्रेमनारायण बरहा, नारायण आठिया, सचिन मगरे, सन्नी गोईया ने समाजजनों से 15 अगस्त पर घर-घर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया।