चातुर्मास प्रारंभ, नमकमंडी स्थित महावीर भवन में कल से प्रवचन

उज्जैन। वर्धमान स्थानकवासी संघ नमकमंडी को इस वर्ष का वर्षावास का योग आचार्यश्री हस्तीमलजी म.सा. के सुशिष्य कठोर तपस्वी, सामयिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक, ज्ञानी, ध्यानी, योगी, कुशल सेवामूर्ति, महात्मा पूज्य शीतलराजजी म.सा. का प्राप्त हुआ है। महाराज सा. के वर्षावास में प्रवचन कल से नमकमंडी स्थित महावीर भवन जैन स्थानक में प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक होंगे। साथ ही दोपहर में 12 से 3 बजे तक धूप में साधना व अतापना के पश्चात मौन मांगलिक भी होंगे। मीडिया प्रभारी तेजकुमार गादिया ने बताया कि प्रवचन के समय सभी श्रावक सामयिक में पधारें। साथ ही संघ अध्यक्ष मदनलाल दुग्गड़, सचिव महेन्द्र सेठिया ने समाजजनों से अनुरोध किया है कि प्रवचन में कोरोना के शासकीय नियमों, गाईडलाइन का पालन करते हुए ही प्रवचन में पधारे एवं मॉस्क अनिवार्य रूप से पहने।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

Related Articles