चारभुजा नाथ मंदिर में मनाया शरदोत्सव

भगवान को श्वेत वस्त्र धारण करवाए गए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन गोला मंडी स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पुरुषोत्तम मास के चलते वर्ष भर में आने त्योहारो के दर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में पूर्णिमा को शरदोत्सव मनाया गया। भगवान को श्वेत वस्त्र धारण करवाकर खीर का भोग लगाया।
भगवान का आकर्षक श्रृंगार अंकित मूंदड़ा ने किया। सैकड़ों दर्शनार्थियों में प्रसाद का वितरण किया गया। लाभार्थी संजय राधाकिशन सोढानी परिवार उज्जैन रहा। इस अवसर पर अनिता सोढानी, राजेश सोढानी, कविता सोढानी, शांता देवी सोढानी, उषा मनसुख लाल झंवर, हेमलता आनन्दीलाल गांधी, संध्या लोकेन्द्र काबरा, नृसिंह देवपुरा, कैलाश नारायण राठी, वीरेन्द्र गट्टानी, कोमल भूतड़ा, कैलाशचंद्र गगरानी उपस्थित थे।
advertisement