बढ़ती उम्र में चेहरे की देखभाल नहीं करने से कई तरह की स्किन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। कई बार लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इतना अधिक करते हैं कि त्वचा को लाभ होने की बजाय नुकसान ही होता है।
चेहरे को लंबी उम्र तक स्वस्थ, जवां और निखार लाने के लिए आपको केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अधिक करने से बचना चाहिए। आप कुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स को स्किन केयर रूटीन (Homemade beauty tips) में शामिल करें। कुछ होम मेड फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो बरकरार रख सकते हैं।
शहद-मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक
चेहरे पर झुर्रियों की समस्या, लकीरें, टैनिंग है, तो मुल्तानी मिट्टी और शहद से तैयार फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करें। 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। आधा चम्मच उसमें शहद डालें और इसे मिक्स करें। थोड़ा सा पानी मिलाएं ताकि पेस्ट लूज बनें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं। चेहरा स्मूद, क्लीन और साफ नजर आएगा।
फेस पैक लगाने के फायदे
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन के साथ ही बालों को भी हेल्दी, मुलायम बनाए रखने के लिए किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन सॉफ्ट बनती है। रंग साफ होता है। शहद त्वचा को पोषण देता है। मॉइस्चराइज करता है। बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है। इन दोनों को साथ में मिलाकर लगाने से स्किन को कई अन्य लाभ होते हैं।