बारिश में झड़ रहे हैं बाल.. ये खास हेयर ऑयल दिखाएंगे अपना कमाल
बारिश का मौसम आते ही जहां एक ओर हमें खुशी होती है वहीं दूसरी ओर मन ही मन बालों को लिए परेशान होते रहते हैं। बरसात में बढऩे वाली नमी और प्रदूषण के कारण बाल झडऩे शुरू हो जाते हैं और रूसी और डैंड्रफ की समस्या भी होने लगती है। हर बार बारिश के पानी से बालों का बेजान और रूखा होना आम बात है, लेकिन इन्हें पहले जैसा नरिश और स्मूथ बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपने बालों की देखभाल करें।
हेयर केयर से हमारा मतलब महंगे प्रोडक्ट्स से नहीं है, बल्कि आज हम आपको इस लेख में ऐसे खास तेलों के बारे में बताने वाले हैं, जो बरसात में भीगने के कारण हेयर फॉल से लेकर ड्राईनेस तक, बालों की हर तरह की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन खास हेयर ऑयल के बारे में जो आपके बालों को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं।
आंवला का तेल
आंवला हमारे बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है ऐसे में अगर आप इसके तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो बालों के लिए रामबाण औषधि माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो बालों को मजबूत बनाता है और उन्हें झडऩे से रोकता है।
आंवला के तेल के फायदे
बालों का झडऩा रोकता है
बालों को मजबूत बनाता है
बालों के नेचुरल ब्लैक कलर को बनाए रखता है
रूसी और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है
भृंगराज ऑयल
भृंगराज एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है और ये बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मार्केट में आपको भृंगराज ऑयल भी मिल जाएंगा, जिसे आप डारेक्ट बालों के पर लगा सकते हैं और उन्हें नेचुरली कंडीशनर कर सकते हैं। भृंगराज ऑयल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
ये तेल बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है।
बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
साथ ही स्कैल्प को क्लीन और हेल्दी रखता है।