उज्जैन। श्री नवकार सेवा संस्थान द्वारा सेवा गतिविधि अंतर्गत चिमनगंज मंडी में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, वाटर बॉटल, कॉपी, कपड़े, शूज, स्टेशनरी सामान, बिस्किट्स आदि आवश्यकता का सामान वितरित किया गया। अध्यक्ष आभा गुप्ता ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, अध्यक्ष आभा गुप्ता, श्वेता चोपड़ा, कुसुम जैन, नेहा लीग्गा, गौरी लीग्गा, रश्मि जैन, अनिता मेहता, सीमा शाह, शालिनी जैन, संगीता लुक्कड़ आदि उपस्थित रही। इस सेवाकार्य में वी केअर ग्रुप से कपिल जैन, अनुराग जैन का सहयोग रहा।