जैन समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीतो का अनूठा प्रयास

By AV NEWS

जैन समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीतो का अनूठा प्रयास

उज्जैन : जीतो उज्जैन लेडीज विंग की अगुवाई में नाश्ता गली के साथ दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। इस दिवाली मेले में जैन समाज की प्रतिभावान महिलाओं की और से स्टाल लगाए गए, जिसमें शुद्ध और स्वछता से घर पर बनी मिठाईआं , नमकीन , केक ,बिस्कुट,अचार, खाखरे , मुखवास, चॉकलेट्स आदि शामिल थे। साथ ही दिवाली सजवाट के कई आइटम रंगोली, दीपक , तोरण, गिफ्ट आइटम सभी चीज़ें हाथ से बनी हुई थी। बेहद सुन्दर और आकर्षक कारपेट रंगोली बनाने का प्रशिक्षण वीणा सूर्या द्वारा दिया गय।

इस दीप उत्सव का मुख्य उद्द्येश्य जैन समाज की महिलाओं के व्यापार को आगे बढ़ाना, उन्हें प्रोत्साहन देना और आत्मनिर्भर बनाना था। इस अवसर पर जीतो लेडीज विंग की अध्यक्ष मंजू सूर्या, सचिव प्रीती मूथा, सुरभि जैन , प्रभा धारीवाल , अमिता जैन , साशा जैन , कल्पना सुराना , चैताली छजलानी , कविता कासलीवाल, . प्रफुल्ल गादिया आदि विशेष रूप से उपस्तिथ थे।

Share This Article