नेशनल गतका मार्शल आर्टस में उज्जैन के खिलाडिय़ों ने जीते मेडल

उज्जैन। मप्र की टीम ने गुवाहाटी असम में आयोजित नेशनल गतका मार्शल आर्टस में भाग लिया। प्रदेश के 81 खिलाडिय़ों ने 52 मेडल जीते। जिसमें उज्जैन के खिलाडिय़ों ने 5 गोल्ड मेडल, 19 सिल्वर मेडल, 5 ब्राउजं मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया। मुस्तफा ए पीठावाला ने बताया कि पंडित जीवन गुरू तिवारी के मार्गदर्शन में उज्जैन के खिलाड़ी राष्ट्रीय गेम में हिस्सा लेकर जीत का परचम लहरा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन लौटने पर खिलाडिय़ों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वासुदेव केसवानी, उपाध्यक्ष पदमसिंह परिहार, राहुल बारोड़, सहसचिव मुकेश राव वाघले, कोषाध्यक्ष गजेंद्र सकलेचा, मोहन धाकड़, मुन्नालाल मामोडिय़ा, कैलाश यादव, संरक्षक चरण सिंह गिल आदि मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles